गांव में रहकर पैसे कमाने का आसान तरीका ...

Team Aajfree 0

गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका ( गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए 2025) - आज जिस प्रकार देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है वैसे में हर एक युवा अपने Village को छोड़कर शहर की तरफ पलायन कर रहा है ताकि उसे वहां पर रोजगार अथवा पैसा कमाने के धंधे मिल सके.


जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की अधिकांश आबादी गांव में निवास करती है. ऐसे में अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आप चाह रहे हैं कि अपने गांव मे रहकर पैसा कमा लें ताकि आपको अपना गांव छोड़कर नहीं जाना पड़े. तो मै आपको बता दूँ की यह 100% संभव है.

दोस्तों  गांव में रहकर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका वो भी बिना इंटरनेट वाले  धंधे आइए एक एक कर उन धंधे के बारे में जानते हैं _


1.किराने का दुकान खोलें और गांव में पैसा कमाए कैसे -




पहले के समय में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सामान खरीदने के लिए दूरदराज बाजारों में जाना पड़ा था, लेकिन आज की तारीख में ग्रामीण क्षेत्र में भी सामान खरीदने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनके बगल में ही दुकान उपलब्ध हो गया है.

ऐसे में अगर आप गांव में किराने की दुकान खोलते हैं तो इस प्रकार की दुकान के माध्यम से आप महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गांव में किराने की दुकान की सबसे ज्यादा डिमांड है.

इसका प्रमुख कारण है कि लोग दूर-दराज बाजार में जाना नहीं चाहते हैं इससे उनका समय बर्बाद होता है. किराना दुकान का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कम पैसों से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं.


2. सिलाई और कटाई  का बिजनेस करके गांव में  हजारों रूपया कमाए -





वह जमाना चला गया जब गांव के लोग फैशन को फॉलो नहीं करते थे आज की तारीख में ग्रामीण क्षेत्र में भी लड़कियां स्टाइलिश कपड़े पहनना बहुत ज्यादा पसंद करती हैं.


ऐसे में अगर आपको सिलाई कढ़ाई का नॉलेज है तो आप गांव में सिलाई और कढ़ाई का बिजनेस शुरू कर कर महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं.


इस बिजनेस को आप कम पैसों से भी शुरू कर सकते हैं. महिलाओं के लिए कढ़ाई और सिलाई का काम बिजनेस करना काफी आसान होगा. इसके लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर से इसकी शुरुआत कर सकती हैं.




3.सबसे शानदार तरीका मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करके अपने गाँव से लाखों कमाए -





ग्रामीण क्षेत्र में मुर्गी पालन का बिजनेस आप शुरू कर  लाखों रुपए कमा सकते सबसे बड़ी बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सब्सिडी और लोन राशि भी आपको प्रदान करेगी. इसलिए आपको मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करना शहर के मुकाबले काफी आसान है क्योंकि यहां पर मुर्गी पालन के बिजनेस को शुरू करने के लिए पर्याप्त स्थान मिल जाएगा.




4.मजेदार काम अपने गांव में मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान खोलें और हजारों केस कमाए -





आज के समय में गांव में भी मोबाइल का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ हो रहा है ऐसे में अगर आप गांव में मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप की कमाई अच्छी होगी क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करता है तो उसमें कोई ना कोई समस्या कभी ना कभी जरूर आती है .


ऐसे में अगर आप गांव में ही मोबाइल रिपिंग का दुकान खोलते हैं तो लोगों को बड़े बाजारों में मोबाइल ठीक कराने के लिए जाना नहीं पड़ेगा. बल्कि वह आपके पास आएंगे इससे उनकी समय की बचत भी होगी और साथ में पैसे अगर आप कम लेते हैं तो इससे आपको शुरुआती दिनों में काम अधिक मिलेगा. 


जैसे-जैसे आप का काम पसंद होगा दूरदराज से लोग भी आपके पास आने लगेंगे आज की तारीख में ऐसे कई लोग हैं जो मोबाइल रिपेरिंग कर प्रतिदिन ₹500 से लेकर 1500 रुपए कमा रहे हैं.




5.गाँव में  खाद और बीज का दुकान खोलें और कमाए -





आप लोग जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी लोग खेती बाड़ी का काम करते हैं और खेती-बाड़ी करने के लिए उन्नत किस्म का खाद और बीज की जरूरत पड़ती है.


ऐसे में आप अपने गांव में खाद और बीज का दुकान खोलकर महीने में 20000 से ₹25000 का इनकम शुरुआती दिनों में प्राप्त कर सकते हैं


इसके अलावा आप अपनी दुकान में कृषि से जुड़े हुए अन्य प्रकार के चीजें भी रख सकते हैं इसकी भी डिमांड गांव में बहुत ज्यादा होती है जिससे आपको यहां पर अतिरिक्त इनकम प्राप्त होगा.


 6.पढाई के मद्य मे कोचिंग सेंटर खोलकर गाँव  में पैसे कमाए


 
    

ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर का बिजनेस काफी तेजी के साथ प्रचारित और प्रसारित हो रहा है. आज ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के अंदर कई कोचिंग सेंटर खुल गए हैं .


जहां पर पड़ने वाले लड़कों की लाइन लगी रहती है. ऐसे में अगर आपको किसी भी सब्जेक्ट में अच्छा खासा नॉलेज या डिग्री है तो आप ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर खोलकर महीने में 20 से 25 हजार की आय शुरुआती दिनों में कमा सकते हैं .


जैसे-जैसे आप का कोचिंग सेंटर पॉपुलर होता जाएगा वैसे वैसे आपकी इनकम भी यहां पर बढ़ती जाएगी. यह पढ़े लिखे लड़के/लड़कियाँ और पुरुष/महिला के लिए गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका है.




7.खेती बाड़ी का काम करके आप गाँव मे अच्छा पैसा कमा सकते हैं -





ऐसे कई किसान है जो खेती बारी महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं आज ग्रामीण क्षेत्रों में आप और ट्रेडिशनल फसलों की जगह डिमांडिंग फसलो की खेती करते हैं तो आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं.


गाँव के लिए ये रहे कुछ मांग की जाने वाली फसल;

  • गुलाब की खेती
  • सूरजमुखी की खेती
  • मशरूम की खेती
  • खीरा की खेती इत्यादि. 

आपको बता दूँ कि मशरूम की खेती के लिए तो आप को सरकार की तरफ से लोन भी दिया जाएगा और साथ में ट्रेनिंग भी आज ऐसे भारत में कई लाख किसान है जो मशरूम की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा महीने में कमा रहे हैं.



8.और आप ठेकेदारी का बिजनेस करके और गाँव में रहकर भी पैसा कमा सकते हैं-





गांव में घर बनाने के लिए लोग ठेकेदार से संपर्क करते हैं क्योंकि ठेकेदारी गांव में लोगों के घर बनाने का ठेका लेते हैं क्योंकि उनके पास मजदूर होते हैं. ऐसे में आप गांव में ठेकेदारी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं  वहां पर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.


ठेकेदारी का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास लोगों से अच्छा संपर्क बनाना होगा. ताकि लोगों के घर में कोई काम हो तो आप से संपर्क कर सके. आर आप उनके काम को निश्चित अवधि के अंदर पूरा कर कर बदले में पैसे ले सके.


इसके अलावा आपके पास श्रमिक हमेशा उपलब्ध होने चाहिए तभी जाकर आप ठेकेदारी का बिजनेस गांव में कर पाएंगे. जहाँ तक मुझे मालुम है ठेकेदारी राज-मिस्त्री और ज्यादा जान पहचान वाले गांव के लोगों के लिए सबसे बढ़िया पैसा कमाने की विधि या बोले तो जरिया है|


9.गांव में पानी सप्लाई करें करके आप पैसे कमा सकते हैं -






हमारे भारत स्वच्छता की ओर जा रहा है और पहले से भी भारत स्वच्छता की ओर था और अभी भी है उसी प्रकार आजकल के गांव में भी स्वच्छता का ख्याल रखा जाता है. अब गांव के भी लोग साफ पानी पीते हैं.


पहले गांव के लोग नल और कुआं का पानी पीते थे लेकिन जैसे-जैसे गांव के लोग विकसित होते जा रहे हैं वैसे वैसे रहने और खाने का तरीका भी बदलते जा रहे हैं तो आजकल के लोग ज्यादातर साफ पानी पीना पसंद करते हैं. और हमारे भारत के गांव लोग भी RO पानी पीना पसंद करते हैं.


अगर आप गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में सोचिए अगर आप अपने गांव में RO water supply business करते हैं तो आपको कितना फायदा होगा. अगर पहले से आपके गांव में RO water supply नहीं है तो आप खोल ले, और आसपास के गांवों तक RO water supply करना शुरू कर दें. यह बिजनेस गांव में पैसे कमाने के तरीके  है.


10.सब्जी और फल बेच कर भी आप पैसे कमा सकते है -





अगर आप गांव में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सब्जी और फल का बिजनेस जरूर करना चाहिए. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होना बहुत जरूरी है जहां आप सब्जी को होगा सको। अगर गांव में आपका जमीन नहीं है तो किसी बड़े किसान का खेत ले सकते हैं भाड़े पर. अगर यह तरीका अच्छा नहीं है तो आप डायरेक्ट किसान से सब्जी कम भाव में खरीदकर दो चार टाका ज्यादा कर के लोगों के पास बेच सकते हैं इसमें भी बात ज्यादा इनकम आपको हो सकता है इस काम में आप रोज पैसे कमा सकते हो.


अगर आप किसी किसान से सब्जी खरीद कर फिर बेचना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 500 से 1500 तक के रुपए होने चाहिए. जब आप किसी किसान से सब्जी खरीद देंगे तो उसी समय आपको पैसा देना पड़ेगा. अगर जिस किसान से आप सब्जी खरीद रहे हैं उस किसान से ज्यादा पहचान है तो आप उसे बाद में भी पैसे दे सकते हैं. ऐसे में आप इस बिजनेस को 500 रुपए में शुरू कर सकते हैं.


अगर गांव में रहकर बिजनेस करने की नजरिए से देखा जाए तो यह बिजनेस अच्छा है. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस तो नहीं है लेकिन यह बिजनेस शहर में ज्यादा चलता है. अब आपको जो आसान लगे वह करें



11.आप छोटा मोटा मेडिकल स्टोर खोलकर -




मानव का स्वास्थ्य कब खराब हो जाए यह कहना मुश्किल है. इसी प्रकार अगर गांव में मेडिकल स्टोर दूर है तो कुछ भी हो सकता है ऐसे में अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो आपको दवाई तो बिकेगी साथ में आपका लोग नाम भी लेगा. 


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इसे सीखना होगा साथ ही पैसे भी होने चाहिए और दुकान का लाइसेंस भी बनाना पड़ेगा. ज्यादा मुश्किल काम तो नहीं है लेकिन अगर आप करना चाहोगे तो कर सकते हो. अगर अब भी आपके मन में आ रहा है गांव में पैसे कैसे कमाए तो नीचे मैंने एक और तरीका बताया है उसे पढ़ें।




12.किताब की छोटी सी दुकान खोलकर -





इस समय में गांव के बच्चे भी पढ़ाई पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देते हैं और पढ़ाई करने के लिए हमारे पास कॉपी कलम और जरूरी किताबें होना बेहद जरूरी है. गांव में अक्सर हमने देखा है कि बच्चे ज्यादातर बाजार से कॉपी कलम लाया करते हैं ऐसे में अगर आप कॉपी कलम की दुकान खोलते हैं तो काफी ज्यादा चलने की संभावना है.


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं आपके पास अगर 30 से लेकर ₹35000 हैं तो आप इस काम को काफी तरीके से शुरू कर सकते हो. काम को शुरू करके आप अपने गांव में 20 से लेकर ₹25000 तक आराम से कमा सकते हो हमें लगता है कि आप अगर गांव से हैं तो आपके लिए यह गांव में पैसे कमाने का तरीका काफी अच्छा है.


निष्कर्ष :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे 12 ऐसे काम के बारे मे जानने की कोशिश किये हैं की हम सब गाँव में रहकर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपको यह जानकारी बेहतर लगा होगा तो इस ब्लॉग को फॉलो जरुर करें  [Thanks !]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ